‘ई-गवर्नेस’ तो दूर, सोनुवा में मैन्युल सिस्टम भी फेल
पिछले तीन माह से जन्म प्रमाण पत्र के लिए लगा रहे चक्करप्रतिनिधि, सोनुवाएक जुलाई से राज्य सरकार ने विभिन्न प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए ई-गवर्नेस सेवा को लाग कर दिया हैै. परंतु सोनुवा प्रखंड कार्यालय में ई-गवर्नेस तो दूर यहां पूर्व प्रणाली पर आधारित मैन्युल सिस्टम भी बेकार साबित हो रहा है़ विभाग अप्रैल […]
पिछले तीन माह से जन्म प्रमाण पत्र के लिए लगा रहे चक्करप्रतिनिधि, सोनुवाएक जुलाई से राज्य सरकार ने विभिन्न प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए ई-गवर्नेस सेवा को लाग कर दिया हैै. परंतु सोनुवा प्रखंड कार्यालय में ई-गवर्नेस तो दूर यहां पूर्व प्रणाली पर आधारित मैन्युल सिस्टम भी बेकार साबित हो रहा है़ विभाग अप्रैल माह में प्रखंड कार्यालय मंें सोनुवा निवासी रंजन कुमार ने जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए आवेदन दिया था़ जिसे 7 अप्रैल 2015 को प्रखंड कार्यालय से चक्रधरपुर स्थित अनुमंडल कार्यालय स्वीकृत के लिए भेजा गया था़ जिसका आज तक कोई पता नहीं चला़ गौरतलब है कि उसके बाद जमा किये गये कुछ आवेदकों का प्रमाण पत्र कार्यालय की विशेष कृपा से निर्गत किया गया है़ इस संबंध में जून माह आवेदक ने एसडीओ रवि शंकर शुक्ला से प्रमाण पत्र के निर्गत में हो रही विलंब का कारण पूछा गया़ जिस पर उन्होंने प्रखंड कार्यालय सोनुवा से दोबारा विवरणी की मांग की़ दुबारा प्रखंड कार्यालय से विवरणी भेजे जाने के एक माह बीत जाने के बाद अब तक आवेदक को प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया है़ अनुमंडल कार्यालय से हो रही बिलम्ब : बीडीओआवेदकों के प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने पूछे जाने पर बताया कि सोनुवा प्रखंड कार्यालय में स्वीकृति मंे बिलंब किया जा रहा है़ स्वीकृत होने पर जल्द प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया जायेगा़