कोल्हान के 12 विद्युत एसडीओ के पद रिक्त
कार्यपालक अभियंता को करना पड़ रहा सहायक अभियंताओं का कामवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसरकार के आदेश पर बिजली बोर्ड द्वारा कोल्हानभर के 12 सहायक अभियंताओं को कार्यपालक अभियंता के पद पर प्रोन्नति देने से सभी सहायक अभियंताओं के पद खाली हो गये. पिछले चार दिनों से जमशेदपुर के भी चारों सब डिवीजन में विद्युत एसडीओ के पद […]
कार्यपालक अभियंता को करना पड़ रहा सहायक अभियंताओं का कामवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसरकार के आदेश पर बिजली बोर्ड द्वारा कोल्हानभर के 12 सहायक अभियंताओं को कार्यपालक अभियंता के पद पर प्रोन्नति देने से सभी सहायक अभियंताओं के पद खाली हो गये. पिछले चार दिनों से जमशेदपुर के भी चारों सब डिवीजन में विद्युत एसडीओ के पद रिक्त पड़े हैं. इससे कार्यपालक अभियंता को उनका काम भी करना पड़ रहा है. वहीं, काम का ज्यादा बोझ होने से बिजली समस्याओं के निपटारे में भी समय लग रहा है. सरकार के आदेश से राज्यभर में 64 सहायक अभियंताओं को कार्यपालक अभियंता पद पर प्रोन्नति के साथ पोस्टिंग की गयी. जानकारी के मुताबिक 64 सहायक अभियंता के पद पर अधिकारी की कमी दूर करने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा. इतनी संख्या में नयी बहाली, या अनुबंध पर लेने एक विकल्प तो है, लेकिन इसके लिए भी समय लगना तय है. चूंकि बड़ी संख्या में बहाली के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव देने, पारित होने के बाद बहाली की प्रक्रिया पूरी होने में महीनों लग जायेंगे. वर्जन—-कोल्हानभर में विद्युत एसडीओ के 12 पद रिक्त हो गये हैं. सरकार ने सहायक अभियंता को प्रोेन्नति देकर कार्यपालक अभियंता के पद पर पोस्टिंग की है, इस कारण कार्यपालक अभियंता को उनका काम भी करना पड़ रहा है. -एपी सिंह, विद्युत जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड, जेएसइबी