रेल की खबर सीकेपी के लिए
टाटा-एलेप्पी के पंखे खराब, हंगामाजमशेदपुर. टाटानगर एलेप्पी एक्सप्रेस के दो कोचों एसटी-2, एसटी-3 में पंखे खराब होने पर यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर हंगामा किया. यात्रियों ने इसकी शिकायत ऑन ड्यूटी स्टेशन मैनेजर से की. इसके बाद मिस्त्री भेजकर पंखे दुरुस्त करवाये गये. वहीं इसी ट्रेन के एसी कोच के यात्रियों ने एसी चालू न होने […]
टाटा-एलेप्पी के पंखे खराब, हंगामाजमशेदपुर. टाटानगर एलेप्पी एक्सप्रेस के दो कोचों एसटी-2, एसटी-3 में पंखे खराब होने पर यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर हंगामा किया. यात्रियों ने इसकी शिकायत ऑन ड्यूटी स्टेशन मैनेजर से की. इसके बाद मिस्त्री भेजकर पंखे दुरुस्त करवाये गये. वहीं इसी ट्रेन के एसी कोच के यात्रियों ने एसी चालू न होने की शिकायत की. इसके बाद ट्रेन चालू होने पर एसी चालू हुई.नीलांचल एक्सप्रेस में चोरीजमशेदपुर. नई दिल्ली पुरी नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में कदमा ग्रीन पार्क निवासी स्वरूप कौर का सूटकेस चोरी हो गया है. घटना गौरीगंज व रायबरेली के बीच हुई. सूटकेस में दो हजार रुपये नकद व अन्य सामान था. ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर पीडि़त यात्री ने टाटा रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.