गायत्री परिवार ने जयकान में लगाये पौधे
(फोटो गायत्री के नाम से सेव है)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदुपर अखिल विश्व गायत्री परिवार की टाटानगर शाखा के तत्वावधान में गम्हरिया प्रखण्ड के जयकान गांव में रविवार को पौधरोपण का आयोजन किया गया, जिसके तहत 50 पौधे लगाये गये. इसके साथ ही सभी पौधों को सुरक्षित करने के लिए उन्हें बांस की जालियों से घेरा भी गया. […]
(फोटो गायत्री के नाम से सेव है)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदुपर अखिल विश्व गायत्री परिवार की टाटानगर शाखा के तत्वावधान में गम्हरिया प्रखण्ड के जयकान गांव में रविवार को पौधरोपण का आयोजन किया गया, जिसके तहत 50 पौधे लगाये गये. इसके साथ ही सभी पौधों को सुरक्षित करने के लिए उन्हें बांस की जालियों से घेरा भी गया. ज्ञात हो कि आदर्श ग्राम योजना के गायत्री परिवार ने जयकान को चुना है, जहां पिछले डेढ़ वर्ष से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. इसका सीधा लाभ गांव के बच्चों को मिल रहा है. सभी बच्चे योग, संस्कार, विद्या के माध्यम से अपने आस-पास के गांवों के बच्चों क ो भी सिखा रहे हैं. इस पौधरोपण कार्यक्रम में गांव के लोगों ने भी भरपूर सहयोग किया तथा लगाये गये पौधों की देखरेख की जिम्मेवारी भी ली. हर सदस्य को एक पौधे की देखभाल की जिम्मेवारी सौंपी गयी. आयोजन में डॉ शुभेंदु विश्वास, अंकुश कुमार, शंभुनाथ दुबे, कुमारी दिव्या, सुरेश कु मार, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे.