प्रशासन ने और 20 हजार फॉर्म छपवाया
15 तक फॉर्म जमा होंगे25 तक होगा फॉर्म का सत्यापन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत गरीबों का नाम जोड़ने के लिए प्रशासन को पुन: 20 हजार फॉर्म छपवाना पड़ा. इनमें 10 हजार ग्रामीण इलाके के लिए और 10 हजार शहरी क्षेत्र के लिए है. शहरी क्षेत्र (241 सेंसस एरिया) के फॉर्म का […]
15 तक फॉर्म जमा होंगे25 तक होगा फॉर्म का सत्यापन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत गरीबों का नाम जोड़ने के लिए प्रशासन को पुन: 20 हजार फॉर्म छपवाना पड़ा. इनमें 10 हजार ग्रामीण इलाके के लिए और 10 हजार शहरी क्षेत्र के लिए है. शहरी क्षेत्र (241 सेंसस एरिया) के फॉर्म का वितरण आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से होना है. आंगनबाड़ी सेविका व कलस्टर रिसोर्स पर्सन (सीआरपी) को कहा गया है कि वह छानबीन कर ही फॉर्म दें. उक्त आदेश का अनुपालन 15 जुलाई तक करना है. आंगनबाड़ी, सीआरपी घर-घर पहंुचे शहरी क्षेत्र में सोमवार को स्लम समेत अन्य बस्तियों में आंगनबाड़ी सेविका व सीआरपी घर-घर पहंुचे. उन्होंने गरीब, वृद्ध, विधवा व अन्य की पहचान कर फॉर्म का वितरण किया. मानगो और कदमा में औचक निरीक्षणइधर नोडल पदाधिकारी ने सोमवार को मानगो और कदमा इलाके में आंगनबाड़ी सेविका द्वारा किये जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया. साथ ही आंगनबाड़ी सेविकाओं का आवश्यक दिशा- निर्देश दिया………………………………शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में छूटे हुए गरीबों का नाम जोड़ने के लिए 15 जुलाई तक फॉर्म जमा किये जायेंगे. इसके बाद 25 जुलाई आवेदन का सत्यापन किया जायेगा. डी तिवारी ,नोडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी