बारिश के लिए हुई जाहेरा पूजा

प्रतिनिधि, जादूगोड़ाअच्छी बारिश के लिए गांव-गांव में जाहेरा पूजा की जा रही है. पूजा कर लोग भगवान से अच्छी बारिश के साथ ही अच्छी फसल होने की कामना कर रहे हैं. राखा माइंस से सटे भुरकाडीह और बनडीह गांव में जाहेरा पूजा कर ग्रामीणों ने खुशहाली की कामना की. भुरकाडीह में ग्राम प्रधान भूदेव भकत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 10:06 PM

प्रतिनिधि, जादूगोड़ाअच्छी बारिश के लिए गांव-गांव में जाहेरा पूजा की जा रही है. पूजा कर लोग भगवान से अच्छी बारिश के साथ ही अच्छी फसल होने की कामना कर रहे हैं. राखा माइंस से सटे भुरकाडीह और बनडीह गांव में जाहेरा पूजा कर ग्रामीणों ने खुशहाली की कामना की. भुरकाडीह में ग्राम प्रधान भूदेव भकत के नेतृत्व में धूमधाम से पूजा की गयी. इस अवसर पर भेड़ा, पाठा और मुर्गियों की बली चढ़ायी गयी. बाद में लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इधर बनडीह में प्रधान लक्खी चरण सिंह ने ग्रामीणों के साथ मिल कर पूजा करायी. इस अवसर पर सैकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version