मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार : प्रधान लिपिक
एमजीएम के प्रधान लिपिक ने दिया नोटिस का जवाबसंवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल के कर्मचारी को धमकी देने व लिपिक को अपशब्द बोलने के मामले में प्रधान लिपिक अमरज्योति सिंह को जारी हुए नोटिस का सोमवार को उन्होंने जवाब सौंपा. अधीक्षक को सौंपे जवाब में अमरज्योति ने कहा कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है. प्रधान […]
एमजीएम के प्रधान लिपिक ने दिया नोटिस का जवाबसंवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल के कर्मचारी को धमकी देने व लिपिक को अपशब्द बोलने के मामले में प्रधान लिपिक अमरज्योति सिंह को जारी हुए नोटिस का सोमवार को उन्होंने जवाब सौंपा. अधीक्षक को सौंपे जवाब में अमरज्योति ने कहा कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है. प्रधान लिपिक के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि सभी संचिका को उचित माध्यम पूर्वक निष्पादन कराकर आप के समक्ष प्रस्तुत करें. जो इस कार्यालय में नहीं हो रहा है. मौखिक रूप से इसकी जानकारी कई बार अधीक्षक को दी गयी कि कार्यालय में संचिका का मोमेट सही नहीं हो रहा है. संभवता यही कार्यालय कर्मचारियों के आक्रोश का कारण है. जहां तक गाली देने की बात है, यह पूरी तरह गलत है. बताते चलें कि कर्मचारी राजेंद्र कुमार गोस्वामी ने अमरज्योति पर धमकी देने और लिपिक टी तिरूपति राव ने अपशब्द बोलना का आरोप लगाया था.