अमन व उत्सव को एसबीआइ पीटी में सफलता
फोटो अमन और उत्सव नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर साकची स्थित शैक्षणिक संस्थान कैरियर बूस्टर के दो छात्र अमन और उत्सव राज को एसबीआइ पीओ की पीटी परीक्षा में सफलता हासिल हुई है. संस्थान के निदेशक विकास सौरभ ने कहा कि संस्थान की ओर से हर महीने दस गरीब विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जा रही […]
फोटो अमन और उत्सव नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर साकची स्थित शैक्षणिक संस्थान कैरियर बूस्टर के दो छात्र अमन और उत्सव राज को एसबीआइ पीओ की पीटी परीक्षा में सफलता हासिल हुई है. संस्थान के निदेशक विकास सौरभ ने कहा कि संस्थान की ओर से हर महीने दस गरीब विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जा रही है. संस्थान प्रबंधन द्वारा बेहतर रिजल्ट को लेकर खास तौर पर तैयारियां करवायी जा रही हैं. स्कॉलरशिप प्रोग्राम के जरिये विद्यार्थियों को 100 फीसदी छूट दी जा सकती है.