27वां रमाजन आज, तरावीह में कुरान पाठ होगा पूरा
जमशेदपुर. मंगलवार रात 27वां रमजान होगा. शाम ढलने के बाद 27वां रमजान शुरू होगा. इस रात मसजिदों में होने वाली तरावीह की नमाज में कुरान पाठ पूर्ण होगा. तरावीह खत्म होने के बाद मसजिदों में विशेष दुआ होगी.रातभर जाग कर इबादत करेंगे27वां रमजान होने के कारण शब ए कद्र की तलाश में मुसलिम समुदाय के […]
जमशेदपुर. मंगलवार रात 27वां रमजान होगा. शाम ढलने के बाद 27वां रमजान शुरू होगा. इस रात मसजिदों में होने वाली तरावीह की नमाज में कुरान पाठ पूर्ण होगा. तरावीह खत्म होने के बाद मसजिदों में विशेष दुआ होगी.रातभर जाग कर इबादत करेंगे27वां रमजान होने के कारण शब ए कद्र की तलाश में मुसलिम समुदाय के लोग रातभर जाग कर इबादत करेंगे. उलेमाओं के अनुसार 27वें शब ए कद्र का बहुत महत्व है. इस रात को लैलतुल कद्र कहा जाता है.