22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा-विशाखापत्तनम में बिष्टुपुर राम मंदिर के पंडित की मां से हैंड बैग छीना फोटो 13 के आनंद 2

चलती ट्रेन में हुई घटनाजखपुरा स्टेशन के पास छीना यात्रियों ने किया हंगामा, ट्रेन रोकीहैंड बैग में था ढाई लाख का गहना टाटानगर जीआरपी में मामला दर्ज……………………..हैंडबैग में क्या था सोने की दो चैन, सोने की अंगूठी, कान की बाली, नाक की फूली, सोने की चूड़ी, नगद साढ़े चार हजार रुपये, एक मोबाइल वरीय संवाददाता […]

चलती ट्रेन में हुई घटनाजखपुरा स्टेशन के पास छीना यात्रियों ने किया हंगामा, ट्रेन रोकीहैंड बैग में था ढाई लाख का गहना टाटानगर जीआरपी में मामला दर्ज……………………..हैंडबैग में क्या था सोने की दो चैन, सोने की अंगूठी, कान की बाली, नाक की फूली, सोने की चूड़ी, नगद साढ़े चार हजार रुपये, एक मोबाइल वरीय संवाददाता जमशेदपुरटाटानगर- विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-18515) में बदमाशों ने वीरा लक्ष्मी (50 वर्षीय) से हैंड बैग छीन लिया. बैग में ढाई लाख रुपये के गहने, नकद व मोबाइल फोन था. छिनतई की घटना सोमवार रात आठ बजे ओडि़शा सुकिंदा रोड स्टेशन और जखपुरा स्टेशन के बीच चलती ट्रेन में हुई. यात्रियों ने घटना का विरोध करते हुए दो बार चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोका. उन्होंने ट्रेन में सुरक्षा नहीं मिलने पर नारेबाजी व हंगामा किया. गार्ड ने यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत किया, घटना की प्राथमिकी अगले स्टेशन पर दर्ज करने का आश्वासन पर यात्री शांत हुए. इसके बाद ट्रेन खुली. यात्रियों के मुताबिक टाटानगर से कई यात्री आंध्र प्रदेश (राजमंडरी) में शुरू हुए पुष्करालू (कुंभ स्नान) के लिए जा रहे थे.—–रेलवे ने होलीडे होम बनायाजमशेदपुर : मैहर (सतना) में भारतीय रेलवे ने होलीडे होम बनाया है. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने सभी जीएम को पत्र भेज कर सूचित किया है. वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे (डब्ल्यूसीआर) में उक्त होलीडे होम में अधिकारी के लिए दो यूनिट और कर्मचारियों के लिए दो यूनिट की व्यवस्था की गयी है. इसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें