आरवीएस में पुल कैंपस, 14 लॉक

फोटो आरवीएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर अमेरिकी कंपनी इन्फोवे टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन की भारतीय इकाई के लिए आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में पुल कैंपस का आयोजन किया गया. इसमें आरवीएस के 12 जबकि यूसीइटी हजारीबाग के 2 विद्यार्थियों का चयन ट्रेनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए की गयी है. सभी छात्र फाइनल इयर के हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 12:06 AM

फोटो आरवीएस नाम से है लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर अमेरिकी कंपनी इन्फोवे टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन की भारतीय इकाई के लिए आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज में पुल कैंपस का आयोजन किया गया. इसमें आरवीएस के 12 जबकि यूसीइटी हजारीबाग के 2 विद्यार्थियों का चयन ट्रेनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए की गयी है. सभी छात्र फाइनल इयर के हैं. अगले महीने कोर्स पूरा करने के बाद ये कोलकाता यूनिट में योगदान करेंगे. कंपनी की ओर से एचआर प्रमुख सौरभ कुमार घोष और तकनीकी प्रबंधक अभिषेक सेनगुप्ता ने सबों का चयन किया. कंपनी ने कॉलेज में पुल कैंपस ड्राइव के लिए कुल 88 विद्यार्थियों का चयन किया था. जबकि फाइनल रूप से कुल 14 का चयन किया गया. चयनित विद्यार्थियों में आरवीएस से सुमन घोष, अंशु करम, जयंती कुमारी, अपर्णा कुमारी, अभिषेक दास, बी कामेश्वर प्रसाद, मनमीत कौर, प्रियंका कुमारी, अमित कुमार, पूजा, राहुल दुबे और रश्मि कुमारी जबकि यूसीइटी के सौरभ कुमार सिन्हा और अभिनव कुमार का चयन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version