अजय घड़े होंगे डायरेक्टर टेक्निकल
जमशेदपुर. यूसिल में नरवा माइंस के जीएम अजय घड़े नये निदेशक, तकनीकी होंगे. वर्तमान में इस पद को एके श्रीवास्तव संभाल रहे हैं, जिनका कार्यकाल सितंबर माह में समाप्त हो रहा है. उनके कार्यकाल की समाप्ति के बाद अजय घड़े को निदेशक, तकनीकी बनाया जायेगा. गौरतलब है कि नयी दिल्ली में सोमवार को ही लोक […]
जमशेदपुर. यूसिल में नरवा माइंस के जीएम अजय घड़े नये निदेशक, तकनीकी होंगे. वर्तमान में इस पद को एके श्रीवास्तव संभाल रहे हैं, जिनका कार्यकाल सितंबर माह में समाप्त हो रहा है. उनके कार्यकाल की समाप्ति के बाद अजय घड़े को निदेशक, तकनीकी बनाया जायेगा. गौरतलब है कि नयी दिल्ली में सोमवार को ही लोक उपक्रम चयन बोर्ड ने इस पद के लिए कुल 11 लोगों का साक्षात्कार लिया. शाम पांच बजे इसका परिणाम भी घोषित कर दिया गया. अजय घड़े के अलावा यूसिल से इंटरव्यू देनेवालों में यूसिल में जीएम एससी भौमिक, एके षाड़ंगी, एसके गुहानियोगी शामिल थे. इसके अलावा अन्य उम्मीदवार अन्य लोक उपक्रमों से थे.