झामुमो ने जलाया पीएम का पुतला (फोटो)
जमशेदपुर. पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सीमा पर लगातार गोलीबारी व भारतीय सैनिकों पर हो रहे हमले के बावजूद पाकिस्तान से दोस्ती का हाथ बढ़ाने के विरोध में झामुमो ने जुबिली पार्क के समक्ष सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. वहीं, साकची गोलचक्कर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया. झामुमो […]
जमशेदपुर. पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सीमा पर लगातार गोलीबारी व भारतीय सैनिकों पर हो रहे हमले के बावजूद पाकिस्तान से दोस्ती का हाथ बढ़ाने के विरोध में झामुमो ने जुबिली पार्क के समक्ष सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. वहीं, साकची गोलचक्कर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया. झामुमो नेता प्रमोद लाल और लालटू महतो ने नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में मानगो नगर अध्यक्ष कालू गोराई, विनोद कुमार, राज लकड़ा, गोपाल महतो, पिंटू लाल, सुरेश प्रसाद, जितेंद्र सिंह भक्त, रंजन महतो, शिवम दास, सागर दास, मो. सिकंदर, अरुणा प्रसाद, हरदेव सिंह, गुरमित सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.