डायन बताकर देवर और ननद ने पीटा (फोटो : दूबे जी का 28)

बिना चप्पल के ही बच्चों को लेकर घर से भागी महिलामार के डर से नहीं गयी घर, पहुंची सीसीआर थानेडीएसपी जंसिता केरकट्टा ने केस दर्ज करने का दिया आदेशसंवाददाता, जमशेदपुर सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा में रविवार को ननद और देवर ने मिलकर डायन के आरोप में अपनी भाभी खुशबू सिंह से मारपीट की. दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 12:06 AM

बिना चप्पल के ही बच्चों को लेकर घर से भागी महिलामार के डर से नहीं गयी घर, पहुंची सीसीआर थानेडीएसपी जंसिता केरकट्टा ने केस दर्ज करने का दिया आदेशसंवाददाता, जमशेदपुर सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा में रविवार को ननद और देवर ने मिलकर डायन के आरोप में अपनी भाभी खुशबू सिंह से मारपीट की. दोनों ने प्लास्टिक के पाइप से मार-मार कर उसे घायल कर दिया. इससे डरकर वह आनन-फानन में बिना चप्पल के ही बच्चों को लेकर मायके बोकारो चली गयी. लेकिन मायकेवालों की भी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्होंने वहां से उसे वापस जमशेदपुर भेज दिया. यहां आने के बाद सोमवार शाम वह सीधे सीसीआर पहुंची और डीएसपी जंसिता केरकेट्टा को पूरी आपबीती सुनायी. डीएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीतारामडेरा थाना प्रभारी दयानंद कुमार और महिला थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी को महिला का इलाज कराने और केस दर्ज करने का आदेश दिया.खुशबू के मुताबिक उसके पति धीरज सिंह पिता का इलाज कराने के लिए कोलकाता गये हैं. इसी दौरान रविवार को देवर जय सिंह और ननद पपली ने उससे मारपीट की. उसने बताया कि इससे पहले भी दोनों ने मिलकर उससे कई बार मारपीट की है. वहीं खुशबू के कुछ परिचय के लोग जमशेदपुर में रहते हैं, इसलिए पुलिस ने उन्हीं के साथ खुशबू को भेज दिया. महिला के साथ बच्ची रागिनी और एक बेटा भी है.

Next Article

Exit mobile version