एमसीए सेकेंड सेम का रिजल्ट दो दिन में : वीसी

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने आश्वस्त किया है कि एमसीए सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम दो दिनों के अंदर घोषित कर दिया जायेगा साथ ही अन्य सत्र के परीक्षा की तिथि की घोषणा भी जल्द की जायेगी. सोमवार को आरवीएस कॉलेज जमशेदपुर व करीम सिटी कॉलेज के दर्जनों विद्यार्थियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 7:41 AM
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने आश्वस्त किया है कि एमसीए सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम दो दिनों के अंदर घोषित कर दिया जायेगा साथ ही अन्य सत्र के परीक्षा की तिथि की घोषणा भी जल्द की जायेगी.

सोमवार को आरवीएस कॉलेज जमशेदपुर व करीम सिटी कॉलेज के दर्जनों विद्यार्थियों ने कुलपति से मुलाकात कर शैक्षणिक सत्र में विलंब की वजह से आ रही परेशानियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. विद्यार्थियों ने कहा कि सत्र 2014-17 की अबतक एक भी परीक्षा नहीं हुई है. जबकि दो सेमेस्टर की परीक्षा हो जानी चाहिए थी.

सत्र 2012-15 एक साल विलंब से चल रहा है. 2013-16 सत्र का हाल भी बुरा है. कुलपति से मिलने वालों में आरवीएस कॉलेज के शिव कुमार, चंद्रशेखर सिंह, प्रशांत कुमार, शैलेश सिंह, मनोज, जयंत, प्रवीर कुमार, बिट्ट, शारीक अहमद तथा करीम सिटी कॉलेज के बिट्ट, कार्तिक समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version