बहाल शिक्षकों की योग्यता पर सवाल
जमशेदपुर: जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में पांच माह पूर्व संविदा पर बहाल 24 शिक्षकों को हटाकर नये सिरे से बहाली की तैयारी की गयी है. वर्तमान प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी ने इंटर में क्लास लेने के लिए नये सिरे से शिक्षकों की बहाली संबंधी जानकारी विवि और जैक को दी है. बताया है कि पूर्व की […]
वहीं दूसरी ओर इसका विरोध शुरू हो गया है. सोमवार को कॉलेज परिसर में इंटर के शिक्षकों ने बैठक की. इस दौरान नये सिरे से होने वाली बहाली का विरोध किया गया. शिक्षकों ने कहा कि पांच महीने पूर्व वे योग्य थे, अब उनकी योग्यता पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. छात्र नेता राजीव दुबे और राकेश पांडेय ने डॉ रजी पर मनमानी का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि अब तक उन्हें वेतन भी नहीं मिला है. उन्हें सराहना करने की बजाय उन्हें हटाने का षड्यंत्र रचा गया है. नये बहाली का विरोध किया जायेगा. पूर्व प्रिंसिपल डॉ आरके दास के वक्त इंटर के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए 24 शिक्षक-शिक्षिकाओं को अस्थायी रूप से संविदा पर बहाल किया गया. उस दौरान सर्टिफिकेट की जांच के साथ इंटरव्यू भी लिया गया था. उन्हें प्रति माह 4,000 रुपये देना तय हुआ था. अब प्रिंसिपल बदलने के बाद उन्हें हटाने की तैयारी की गयी है.