सोनुवा-चक्रधरपुर सड़क निर्माण

प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा-चक्रधरपुर सड़क निर्माण में दर्जनों पुल-पुलिया बनाये जा रहे है़ं जिसके लिए डायवर्सन बनाये गये हैं. लेकिन बारिश के कारण डायवर्सन में पानी भर गया है. इससे सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कच्ची डायवर्सन में आये दिन वाहन फंस रहे है़ं गोलमुंडा स्थित रामदेव विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 6:07 PM

प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा-चक्रधरपुर सड़क निर्माण में दर्जनों पुल-पुलिया बनाये जा रहे है़ं जिसके लिए डायवर्सन बनाये गये हैं. लेकिन बारिश के कारण डायवर्सन में पानी भर गया है. इससे सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कच्ची डायवर्सन में आये दिन वाहन फंस रहे है़ं गोलमुंडा स्थित रामदेव विद्यालय के समीप के अलावे निश्चिंतपुर व सोनुवा हाइस्कूल के समीप बने डायवर्सन में खेतों का पानी बह रहा है़ पिछली शनिवार व रविवार को दो लोड दस पहिया वाहन कीचड़ में फंस गये थे, जिससें वाहनों का परिचालन बाधित हो गया था़ बरसात के पहले अगर इन डायवर्सनों को दुरुस्त नहीं किया गया, तो सोनुवा व अन्य जगहों का संपर्क चक्रधरपुर से कट सकता है़ हालांकि इस संबंध में जब ठेकेदार कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया गया तों उन्होंने मोबाइल कॉल रिसीव नहीं किया़ सोनुवा : बुनियाद प्लस प्रशिक्षण संपन्नप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा स्थित बीआरसी भवन में सोनुवा प्रखंड व मध्य विद्यालय महुलडीहा मंे गुदड़ी प्रखंड के शिक्षकों का चल रहा बुनियाद प्लस प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया़ प्रशिक्षण में सोनुवा प्रखंड के 35 व गुदड़ी प्रखंड के 38 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया़ प्रशिक्षक सच्चिदानंद कुम्हार, हिमांशु महतो ने सोनुवा व संजय कुमार, सत्यनारायण मुंडा ने गुदड़ी प्रखंड के शिक्षकांंंे को प्रशिक्षण दिया़

Next Article

Exit mobile version