53वां खान सुरक्षा समारोह का आयोजन दिसंबर में

नियम अपनाकर रोक सकते है दुर्घटना : खान निदेशक फोटो14 केबीआर 1 – दीप प्रज्वलित करते सतीश कुमार.14 केबीआर 2 – उपस्थित अधिकारी.संवाददाता, किरीबुरूखान सुरक्षा निदेशालय (चाईबासा रीजन) के तत्वावधान में 53वां खान सुरक्षा समारोह का आयोजन दिसंबर माह में होगा. जिसका होस्ट टाटा स्टील, नोवामुंडी होगा. मेघाहातुबुरू खदान के मेघा क्लब में 53वें खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 6:07 PM

नियम अपनाकर रोक सकते है दुर्घटना : खान निदेशक फोटो14 केबीआर 1 – दीप प्रज्वलित करते सतीश कुमार.14 केबीआर 2 – उपस्थित अधिकारी.संवाददाता, किरीबुरूखान सुरक्षा निदेशालय (चाईबासा रीजन) के तत्वावधान में 53वां खान सुरक्षा समारोह का आयोजन दिसंबर माह में होगा. जिसका होस्ट टाटा स्टील, नोवामुंडी होगा. मेघाहातुबुरू खदान के मेघा क्लब में 53वें खान सुरक्षा समारोह को लेकर आयोजित पहली जेनरल बॉडी मीटिंग को संबोधित करते खान सुरक्षा निदेशक सतीश कुमार ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में झारखंड-ओडि़शा के लगभग 100 खदान प्रबंधन हिस्सा लेंगे. खदान के अंदर अथवा बाहर शून्य दुर्घटना लक्ष्य को पाने के उद्देश्य से प्रति वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाता है. उन्होंने कहा कि एसओपी को फॉलो कर दुर्घटना को रोका जा सकता है. नियम-कानून सभी को मालूम है, जिसका पालन होना चाहिए. अगली बैठक 29 अगस्त को टाटा स्टील (जोड़ा) में आयोजित होगी. मंगलवार की बैठक में बीबी सटियार (डीडीएमएस), डी सेठी (महाप्रबंधक, मेघाहातुबुरू), डी जेना (चीफ, नोवामुंडी), डीके बर्मन, कमल भाष्कर, विजय केबिन घोष, संजय कुमार आदि समेत लगभग 60-70 खदानों के मैनेजर, एजेंट व अन्य अधिकारियों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version