16 को रांची महाधरना में शामिल होंगे शहर के मोरचा सदस्य

-झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा की बैठकसंवाददाता, जमशेदपुर 16 जुलाई को रांची राजभवन में होने वाले महाधरना को सफल बनाने के लिए मंगलवार को मानगो में झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा के महानगर अध्यक्ष राकेश साहु की अध्यक्षता में बैठक हुई. राकेश साहु ने कहा कि 16 जुलाई को शहर से कई लोग पुराना कोर्ट से साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 7:07 PM

-झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा की बैठकसंवाददाता, जमशेदपुर 16 जुलाई को रांची राजभवन में होने वाले महाधरना को सफल बनाने के लिए मंगलवार को मानगो में झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा के महानगर अध्यक्ष राकेश साहु की अध्यक्षता में बैठक हुई. राकेश साहु ने कहा कि 16 जुलाई को शहर से कई लोग पुराना कोर्ट से साथ मिलकर रांची के लिए रवाना होंगे. सर्व सम्मति से सदस्यों ने तिलेश्वर साहु व प्रहलाद साहु हत्याकांड की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की. बैठक में कमलेश साव, सुनील प्रसाद, अमर चौधरी, अमित जायसवाल, प्रमोद गुप्ता, दिलीप पोद्दार, दीपक गुप्ता, गणेश बिहारी प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.