31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

भा रही अफगानी टोपी और सीरिया की जै नमाज (उमा शंकर दुबे )

Advertisement

फ्लैग-अंतिम अशरा का आधा से अधिक समय बीता, ईद की तैयारी शुरू उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरमाह-ए-रमजान के अंतिम अशरा का आधा से अधिक समय बीत गया है. इसके साथ ही ईद के चांद का दीदार व ईद की तैयारियां भी शुरू हो गयी है. लोग अतर, जै नमाज, टोपी, सुरमा, तोगरा समेत अन्य सजावटी आइटम की […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

फ्लैग-अंतिम अशरा का आधा से अधिक समय बीता, ईद की तैयारी शुरू उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरमाह-ए-रमजान के अंतिम अशरा का आधा से अधिक समय बीत गया है. इसके साथ ही ईद के चांद का दीदार व ईद की तैयारियां भी शुरू हो गयी है. लोग अतर, जै नमाज, टोपी, सुरमा, तोगरा समेत अन्य सजावटी आइटम की विशेष खरीदारी कर रहे हैं. साकची जामा मसजिद के पास दुकान चलाने वाले मोहम्मद जुबेर ने बताया कि युवाओं में अफगानी टोपी की मांग अधिक है. यह लुक काफी बेहतर बनाता है. सॉफ्ट अतर की मांग ज्यादा है. सीरिया की जै नमाज लोगों को भा रहा है. इस पर मखमली कपड़ा लगा रहता है, जो काफी आराम दायक होता है. रमजान में 10 तरह की अली अजुवा शरबत लोगों को भा रहा है. इफ्तार के दौरान लोग कोल्ड ड्रिंक आदि से परहेज कर रहे हैं. इसलिए शरबत की मांग बनी हुई है. इसके अलावा बिरयानी मसाला और फलूदा की मांग लगातार बनी हुई है. घरों की सजावट के लिए हैंगिंग तोगरा लोग पसंद कर रहे हैं. तोगरा पर अरबी भाषा में अलग-अलग बातें (स्वागत संबंधी) लिखी हुई हैं. इस बार हाथों और सिर में लगाने के लिए हरबल मेहंदी की मांग ज्यादा है. 15-45 रुपये तक की मेहंदीवाली ट्यूब से खुद मेहंदी लगा सकते हैं. बाजार में उपलब्ध आइटम अतर 40-90 रुपये तक माशूक, स्टेटमेंट, नफीसा, अलतहुर, चार्मी व्यॉय, बांबे गर्ल, प्यॉजन, व्हाइट उद, चॉकलेट मुश्क, लीची, ऑरेंज टोपी 35-95 रुपये तक इंडोनेशिया, अफगानी, तुर्की, बांग्लादेश, चाइना, दिल्ली, कश्मीरजै नमाज 190-900 रुपये तकइंडोनेशिया, तुर्की, बांग्लादेश, सीरिया, पाकिस्तान, कश्मीरतसवीह 45-350 रुपये तकबांग्लादेश, चीन, मदीना, कश्मीरसूरमा 30-300 रुपये तकइंडियन, पाकिस्तानी, चाइना, बुलंद शहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels