चालक संघ की हड़ताल का मामला नोवामुंडी थाना पहुंचा

फोटो14 नोवा 6 – थाना में न्याय के लिए पहुंचे मजदूर.प्रतिनिधि, नोवामुंडीटिस्को में कार्यरत ठेका चालक संघ की हड़ताल का मामला नोवामुंडी थाना पहुंचा. ठेकेदार चित्रसेन सेन महाकुड़ व ठेका संघ के नेता जीटी रेड्डी हड़ताली मजदूरों के साथ थाना पहुंचे. थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह के सामने मजदूरों ने पीएफ, लीव वेजेज व पीएफ कोड, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 7:07 PM

फोटो14 नोवा 6 – थाना में न्याय के लिए पहुंचे मजदूर.प्रतिनिधि, नोवामुंडीटिस्को में कार्यरत ठेका चालक संघ की हड़ताल का मामला नोवामुंडी थाना पहुंचा. ठेकेदार चित्रसेन सेन महाकुड़ व ठेका संघ के नेता जीटी रेड्डी हड़ताली मजदूरों के साथ थाना पहुंचे. थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह के सामने मजदूरों ने पीएफ, लीव वेजेज व पीएफ कोड, वेतन का मसला रखा. इस पर थाना प्रभारी ने हड़ताल नहीं कर काम करते हुए मांग पर हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया.

Next Article

Exit mobile version