मनोविज्ञान में बनायें भविष्य
आरती सिन्हा मनोविज्ञान विभाग, ग्रेजुएट कॉलेजकिसी भी फील्ड में कैरियर को देखना पैसे के साथ-साथ रुचि की भी बात होती है. अगर विषय आपकी रुचि का है, तो आप इसमें बहुत आगे तक जा सकते हैं. मनोविज्ञान भी ऐसा ही विषय है. इस फील्ड में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं. आप इसमें उच्च शिक्षा प्राप्त […]
आरती सिन्हा मनोविज्ञान विभाग, ग्रेजुएट कॉलेजकिसी भी फील्ड में कैरियर को देखना पैसे के साथ-साथ रुचि की भी बात होती है. अगर विषय आपकी रुचि का है, तो आप इसमें बहुत आगे तक जा सकते हैं. मनोविज्ञान भी ऐसा ही विषय है. इस फील्ड में कैरियर की अपार संभावनाएं हैं. आप इसमें उच्च शिक्षा प्राप्त कर मनोचिकित्सक बन सकते हैं और किसी भी मेंटल हॉस्पिटल में नियुक्ति पा सकते हैं. इसमें काउंसलिंग की भी पढ़ाई होती है. इसकी पढ़ाई कर आप अच्छा काउंसलर बन सकते हैं. इसके अतिरिक्त अगर शिक्षण के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो एमफिल, पीएचडी कर आप लेक्चररशिप ज्वाइन कर सकते हैं. साथ ही रुचि हो तो आप रिसर्च में भी आगे बढ़ सकते हैं.