महाजुटान के लिए बनी कमेटी

आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक पिछड़ापन, विस्थापन व महंगाई समेत ज्वलंत मसलों पर चर्चा प्रतिनिधि, नोवामुंडीपथ निर्माण विभाग के विश्रामागार में पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक पिछड़ापन, विस्थापन व महंगाई समेत ज्वलंत मसलों पर चर्चा हुई. हक-हुकूक के लिए जनांदोलन करने का निर्णय लिया गया. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 8:08 PM

आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक पिछड़ापन, विस्थापन व महंगाई समेत ज्वलंत मसलों पर चर्चा प्रतिनिधि, नोवामुंडीपथ निर्माण विभाग के विश्रामागार में पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें आदिवासियों के सामाजिक, आर्थिक पिछड़ापन, विस्थापन व महंगाई समेत ज्वलंत मसलों पर चर्चा हुई. हक-हुकूक के लिए जनांदोलन करने का निर्णय लिया गया. श्री बोबोंगा ने कहा कि आदिवासी समाज की अस्मिता खतरे में है. जरूरत है एकजुट होकर आवाज बुलंद करने की. तभी जल, जंगल व जमीन सुरक्षित रह सकेगा. उन्होंने 9 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर बड़ी संख्या में नोवामुंडी में महाजुटान करने का आह्वान किया. इस अभियान को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया. जिसमें मंगल सिंह बोबोंगा – अध्यक्ष, अजय पूर्ति – उपाध्यक्ष, अजय तिरिया – सचिव, घनश्याम हेंब्रम – कोषाध्यक्ष, डेबाराम तुबिद – कार्यक्रम प्रभारी, सह प्रभारी – अंबिका दास, गौतम मिंज – संगठन सचिव के अलावा भगवान सिंकु, घोसवा बारजो, अंजली सिंकु, जमादार कैरम, जंबिरा लागुरी, रमेश बलमुचु, रेंशन मुंदुइया, कृष्णा सिंकु, शीला पूर्ति समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version