राजनगर : थाना में इफ्तार पार्टी आयोजित

आरजेएन 3 – इफ्तार पार्टी में उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, राजनगरथाना परिसर में थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में पवित्र रमजान के महीने में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. प्रखंड क्षेत्र के शोभापुर कुमारदा एवं राजनगर बाजार में दुकानदार जिन्होंने रोजा रखा है, उन्होंने भी थाना में इफ्तार पार्टी में शामिल होकर एक साथ रोजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 8:08 PM

आरजेएन 3 – इफ्तार पार्टी में उपस्थित लोग.प्रतिनिधि, राजनगरथाना परिसर में थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में पवित्र रमजान के महीने में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. प्रखंड क्षेत्र के शोभापुर कुमारदा एवं राजनगर बाजार में दुकानदार जिन्होंने रोजा रखा है, उन्होंने भी थाना में इफ्तार पार्टी में शामिल होकर एक साथ रोजा तोड़ा. देर शाम 6.40 बजे कतारबद्ध बैठ कर नमाज अदा की. इसके बाद इफ्तार किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति ने क्षेत्र में शांति- सौहार्द व भाईचारे का वातावरण बना रहे, इसकी दुआ की. इस मौके पर अंचलाधिकारी राजीव नीरज, जिला परिषद सदस्य डोबरो देवगम, शेर मोहम्मद, हाकिम अंसारी, श्याम लोहार उर्फ मोरदो, सीताराम हांसदा, वीजु बास्के, रोहित महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version