संताली एलबम गोड़ोम सारी-सारी में पहली बार आइटम सांग भी – फोटो डीएस 4

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरसंताली एलबम ‘गोड़ोम सारी-सारी-फिल माई लव’ की शूटिंग जल्द ही शहर में चल रही है. चार गानों की शूटिंग पूरी हो चूंकी है. संताली एलबम में पहली दफा आइटम सांग शामिल किया जा रहा है. आइटम सांग नाहा: मॉडल कुड़ी के शूटिंग लौहनगरी जमशेदपुर में ही की जायेगी. इसमें संताली सिने स्टार राजूराज बिरुली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 9:09 PM

लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरसंताली एलबम ‘गोड़ोम सारी-सारी-फिल माई लव’ की शूटिंग जल्द ही शहर में चल रही है. चार गानों की शूटिंग पूरी हो चूंकी है. संताली एलबम में पहली दफा आइटम सांग शामिल किया जा रहा है. आइटम सांग नाहा: मॉडल कुड़ी के शूटिंग लौहनगरी जमशेदपुर में ही की जायेगी. इसमें संताली सिने स्टार राजूराज बिरुली एवं अभिनेत्री सोनी मुर्मू अभिनय कर रहे हैं. कोलकाता के रहने वाले सिंगराई सोरेन ने इस गाने को लिखा है. इसमें सिंगर दुशासन महतो ने मेल-फिमेल दोनों का आवाज दिया है. इस एलबम के निर्माता-निर्देश विक्रम राज हैं. कोरियोग्राफी राजेंद्र सोरेन, छायांकन व एडिटिंग राज लखन की है. जल्द ही एलबम का टे्रलर यू ट्यूब पर लॉन्च किया जायेगा. इस एलबम में नये कलाकार अमित मार्डी को मौका दिया गया है. संताली सिने स्टार सुरेंद्र टुडू ने एक बुजुर्ग आदमी के रूप में अभिनय किया गया. इस एलबम को संभवत: सितंबर के अंत तक या अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में रिलीज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version