कराइकेला अस्पताल व कराइकेला पंचायत भवन का होगा निरीक्षण
फोटो14 सीकेपी 50 – कराइकेला अस्पताल.14 सीकेपी 51 – कराइकेला पंचायत भवन.प्रतिनिधि, बंदगांवजिले में अपूर्ण योजनाओं का शीघ्र निरीक्षण करने का आदेश पश्चिम सिंहभूम के जिला उपायुक्त ने दिया है. योजनाओं के निरीक्षण के लिए एक टीम गठन किया जा रहा है. निरीक्षण के क्र में कराईकेला पंचायत भवन व अस्पताल की भी जांच की […]
फोटो14 सीकेपी 50 – कराइकेला अस्पताल.14 सीकेपी 51 – कराइकेला पंचायत भवन.प्रतिनिधि, बंदगांवजिले में अपूर्ण योजनाओं का शीघ्र निरीक्षण करने का आदेश पश्चिम सिंहभूम के जिला उपायुक्त ने दिया है. योजनाओं के निरीक्षण के लिए एक टीम गठन किया जा रहा है. निरीक्षण के क्र में कराईकेला पंचायत भवन व अस्पताल की भी जांच की जायेगी. इसके लिए जेइ को निरीक्षण के क्रम में योजना स्थल पर उपस्थित होने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है. उपायुक्त के इस निर्णय से कराइकेला वासियों में हर्ष की लहर है. मालूम हो कि कराईकेला अस्पताल के दोनों भवन अधूरे हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. भवन के अभाव में डॉक्टर भी यहां उपलब्ध नहीं रहते. साथ ही यहां पंचायत भवन भी अधूरा है. बंदगांव प्रखंड के लिए ये दोनों योजनाएं काफी महत्वपूर्ण है. दोनों योजनाओं को पूर्ण करने के लिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, उपायुक्त से कई बार गुहार भी लगायी है.