profilePicture

प्रभारी चिकित्सक डॉ अर्जुन सोरेन को जान से मारने की धमकी

प्रतिनिधि, राजनगरसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन सोरेन के साथ दो युवकों ने कार्यालय में आकर बदसलूकी की तथा जान से मारने की धमकी दी. इस संबंध में डॉ अर्जुन सोरेन ने राजनगर थाना में मामला दर्ज कराया है. थाना में दर्ज मामले के मुताबिक बीते 13 जुलाई को डॉ अर्जुन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 9:09 PM

प्रतिनिधि, राजनगरसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन सोरेन के साथ दो युवकों ने कार्यालय में आकर बदसलूकी की तथा जान से मारने की धमकी दी. इस संबंध में डॉ अर्जुन सोरेन ने राजनगर थाना में मामला दर्ज कराया है. थाना में दर्ज मामले के मुताबिक बीते 13 जुलाई को डॉ अर्जुन सोरेन अपने कार्यालय में बैठे थे. अपराह्न लगभग 2.35 बजे दो व्यक्तियों ने उनके साथ बदसलूकी की. कहा कि तुष्टोवती महतो (एएनएम) का राजनगर से गोविंदपुर (पीएचसी) में क्यों स्थानांतरण किया. दोनों व्यक्तियों ने मारने के लिए हाथ उठाया तथा इस दौरान डॉ मनोरमा सिद्धेश के आने पर रुक गये. इसके बाद गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तुष्टोवती महतो (एएनएम) के कहने पर वे लोग आये थे. डॉ अर्जुन सोरेन ने अपनी जान को खतरे में देख पुलिस से जान बचाने की गुहार लगायी है. इधर, दुष्टोवती महतो ने कहा कि जो भी उन दोनों व्यक्तियों से गलती हुई है, इसके लिए डॉ अर्जुन सोरेन से माफी मांगी. एएनएम दुष्टोवती महतो ने कहा कि राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरण होकर तीन माह भी नहीं हुआ कि गोविंदपुर में स्थानांतरण कर दिया गया. गोविंदपुर स्थानांतरण होने से मेरी बेटी की पढ़ाई में बाधा पहुंच सकती है. इसलिए पीएचसी जाना नहीं चाहती हूं.

Next Article

Exit mobile version