यूरेनियम मजदूर संघ ने की सांसद से मुलाकात

प्रतिनिधि, जादूगोड़ायूसिल के लगभग साढ़े चार हजार मजदूरों के वेतन समझौता मामले को लेकर यूसिल के श्रमिक संगठन यूरेनियम मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो से मिल कर प्रबंधन पर दबाव बना कर जल्द से जल्द वेतन समझौता कराने की मंाग की है. यूनियन के महामंत्री चंद्रशेखर पंडित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 9:09 PM

प्रतिनिधि, जादूगोड़ायूसिल के लगभग साढ़े चार हजार मजदूरों के वेतन समझौता मामले को लेकर यूसिल के श्रमिक संगठन यूरेनियम मजदूर संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो से मिल कर प्रबंधन पर दबाव बना कर जल्द से जल्द वेतन समझौता कराने की मंाग की है. यूनियन के महामंत्री चंद्रशेखर पंडित ने सांसद को बताया कि वेतन समझौता मामले को लेकर प्रबंधन टाल-मटोल की नीति अपना रही है. इस कारण 27 माह होने के बाद भी वेतन समझौता नहीं हो पाया है. मामले को लेकर प्रबंधन के साथ 28 बार बैठक भी हो चुकी है. बताया गया कि प्रबंधन न्यूनतम बढ़ोत्तरी में 12 प्रतिशत से ज्यादा देने को तैयार नहीं है. यूनियन ने सांसद से मांग की है वे मामले का समाधान करके जल्द से जल्द वेतन समझौता कराये. यूनियन के महामंत्री श्री पंडित ने बताया की चारों यूनियन के गठित कमेटी की ओर से सांसद से मिलने को कहा गया था. यूनियन के प्रतिनिधियों में राजकुमार भकत, खगेन चंद्र पाल, पुष्प राज, बी धनसागर, राजेश चौरसिया, मुरली मनोहर राव आदि यूनियन के प्रतिनिधि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version