बारीगोड़ा : घर के बाहर बैठी वृद्धा से चेन छिनतई

– सीसीटीवी कैमरा में उच्चके की तसवीर कैद- दो युवकों के खिलाफ मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबारीगोड़ा में घर के सामने बैठी महिला अरविंदा देवी (70) के गले से सोने की चेन छिनतई कर ली गयी. बताया जाता है कि पैदल युवक चेन छीनकर कुछ दूरी पर खड़ी बाइक पर अपने एक साथी के साथ फरार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 10:09 PM

– सीसीटीवी कैमरा में उच्चके की तसवीर कैद- दो युवकों के खिलाफ मामला दर्जवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबारीगोड़ा में घर के सामने बैठी महिला अरविंदा देवी (70) के गले से सोने की चेन छिनतई कर ली गयी. बताया जाता है कि पैदल युवक चेन छीनकर कुछ दूरी पर खड़ी बाइक पर अपने एक साथी के साथ फरार हो गया. छेन छीनकर भागने वाले युवक की तसवीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इस संबंध में अरविंदा के पुत्र शैलेंद्र कुमार सिन्हा के बयान अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना दोपहर 1.30 बजे की है. पुलिस के मुताबिक महिला घर के सामने पेड़ के नीचे बैठी थी. रोड में सन्नाटा था. इस बीच हरे रंग का टी शर्ट पहना युवक आया और चेन छीनकर भाग गया. पुलिस ने छानबीन में कुछ दुरी पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया की सीसीटीवी कैमरा के फुटेज में युवक की तस्वीर देखी है.

Next Article

Exit mobile version