इस मौसम में रेस्पेरेटरी ट्रैक इन्फेक्शन से रहें सावधान
नोट- फोटो है. डॉ एसबी दत्ताजनरल फीजिशियन रेस्पेरेटरी ट्रैक इन्फेक्शन बरसात के मौसम में काफी सामान्य है. जरूरी है कि इस बीमारी से सावधान रहकर बीमारी से बचाव किया जाये. यह बीमारी मौसम बदलने के कारण वातावरण में फैलने वाले बैक्टीरिया के कारण होती है. यह बीमारी किसी भी उम्र के लोगों को अपनी चपेट […]
नोट- फोटो है. डॉ एसबी दत्ताजनरल फीजिशियन रेस्पेरेटरी ट्रैक इन्फेक्शन बरसात के मौसम में काफी सामान्य है. जरूरी है कि इस बीमारी से सावधान रहकर बीमारी से बचाव किया जाये. यह बीमारी मौसम बदलने के कारण वातावरण में फैलने वाले बैक्टीरिया के कारण होती है. यह बीमारी किसी भी उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले सकती है. बीमारी के होने से देखा गया है कि मरीज को सर्दी खांसी, बुखार, सिर दर्द की समस्या, बदन दर्द, नाक से पानी निकलने की समस्या आदि होती है. शरीर में इस प्रकार के लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए. बीमारी से बचाव के लिए जरूरी है कि पानी में भीगने से बचें. भीग भी जायें तो शरीर को अच्छी तरह सूखा लें. बीमारी : रेस्पेरेटरी ट्रैक इन्फेक्शन. लक्षण : मरीज को सर्दी खांसी, बुखार, सिर दर्द की समस्या, बदन दर्द, नाक से पानी निकलने की समस्या.बचाव : भीगने से बचना चाहिये, यदि किसी कारण से भीग जायें तो शरीर को अच्छी तरह से सूखा लें.
