उलीडीह : सड़क जाम के मामले में प्राथमिकी दर्ज
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरडिमना चौक स्थित एसबीआइ बैंक में हवलदार और भाजपा मंडलध्यक्ष राजेश सिंह के बीच हुई हाथापायी, बैंक में हंगामा मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक मामले में एसबीआइ बैंक मैनेजर मिहिर कुमार ठाकुर के बयान पर एक अज्ञात के खिलाफ बैंक में हंगामा करने और तैनात हवलदार अर्जुन प्रजापति के […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरडिमना चौक स्थित एसबीआइ बैंक में हवलदार और भाजपा मंडलध्यक्ष राजेश सिंह के बीच हुई हाथापायी, बैंक में हंगामा मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक मामले में एसबीआइ बैंक मैनेजर मिहिर कुमार ठाकुर के बयान पर एक अज्ञात के खिलाफ बैंक में हंगामा करने और तैनात हवलदार अर्जुन प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक 11 जुलाई में 11.30 बजे एक व्यक्ति आया. बैंक में लिंक फेल होने के कारण भीड़ थी. दो काउंटर पर स्टाफ नहीं रहने के कारण उसने हंगामा किया. जबरन बैंक मैनेजर के कार्यालय में घुस गया. हवलदार ने उसे बाहर निकाला. उसने सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने का काम किया. वहीं दूसरे मामले में थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो के बयान पर भाजपा नेता विकास सिंह, मंडलध्यक्ष राजेश सिंह, टोनी सिंह, दुर्गा दत्ता, चौक पर टायर दुकान के संचालक समेत 25 अन्य के खिलाफ सड़क जाम करने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने भाजपाइयों पर आरोप लगाया है कि डिमना चौक स्थित एसबीआइ बैंक में हंगामे की सूचना पर वह पहुंचे. वहां कुछ भाजपाइयों ने सड़क जाम कर रखा था. छानबीन में पता चला कि राजेश ने बैंक में तैनात हवलदार के साथ हाथापायी की और स्टेनगन छीनने का प्रयास किया. वहीं इस मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह ने हवलदार अर्जुन प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत की है.
