सांसद ने टीएमएच में सरस्वती का बिल माफी करवाया
सरस्वती का माधवपुर गांव में हुआ दाह संस्कारपटमदा. सांसद विद्युत वरण महतो ने मंगलवार को टीएमएच में इलाज के दौरान मृत सरस्वती महतो का 84 हजार रुपये बकाया बिल मैनेजमेंट से कह कर माफी करवाया. बंकु महतो की पत्नी स्वर्गीय सरस्वती महतो बोड़ाम के माधवपुर गांव की रहने वाली थी. गर्भवती सरस्वती महतो का पिछले […]
सरस्वती का माधवपुर गांव में हुआ दाह संस्कारपटमदा. सांसद विद्युत वरण महतो ने मंगलवार को टीएमएच में इलाज के दौरान मृत सरस्वती महतो का 84 हजार रुपये बकाया बिल मैनेजमेंट से कह कर माफी करवाया. बंकु महतो की पत्नी स्वर्गीय सरस्वती महतो बोड़ाम के माधवपुर गांव की रहने वाली थी. गर्भवती सरस्वती महतो का पिछले रविवार को पश्चिम बंगाल के बलरामपुर अस्पताल में प्रसव हुआ था. सरस्वती ने अपनी बेटी को जन्म देने के बाद बेहोश हो गयी, जिसके बाद चिकित्सकों ने टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) रेफर कर दिया. लगातार इलाज के बाद सोमवार को सरस्वती की टीएमएच में मृत्यु हो गयी. गरीबी के कारण परिवार वाले टीएमएच में बिल जमा नहीं कर पाया था. इस बात की सूचना सांसद विद्युत वरण महतो को परिवार वालों ने दी, तो सांसद ने मैनेजमेंट से कह कर इलाज का बकाया राशि माफ करवा दिया. इसके बाद परिवार वालों ने मंगलवार को सरस्वती का शव माधवपुर गांव ले जाकर अंतिम संस्कार किया.