पटमदा : भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान 16 से
पटमदा. पटमदा के आउटडोर स्टेडियम में मंगलवार को भाजपा मंगल अध्यक्ष बासु मंडल की अध्यक्षता में महाजनसंपर्क अभियान को लेकर आयोजित बैठक में 16 से 30 जुलाई तक अभियान चलाये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. जिला किसान मोरचा के अध्यक्ष सह पटमदा प्रभारी कृपा सिंधु महतो ने बताया कि पटमदा अंतर्गत सभी 45 […]
पटमदा. पटमदा के आउटडोर स्टेडियम में मंगलवार को भाजपा मंगल अध्यक्ष बासु मंडल की अध्यक्षता में महाजनसंपर्क अभियान को लेकर आयोजित बैठक में 16 से 30 जुलाई तक अभियान चलाये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. जिला किसान मोरचा के अध्यक्ष सह पटमदा प्रभारी कृपा सिंधु महतो ने बताया कि पटमदा अंतर्गत सभी 45 बूथों पर बूथ संयोजक व सह संयोजक के नेतृत्व में भाजपा चले घर-घर की और महाजनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. अभियान के तहत भाजपा के केंद्रीय सरकार के एक वर्ष एवं राज्य सरकार के छह माह की उपलब्धियों को भी गिनाया जायेगा. इस मौके पर पार्टी के बासु मंडल, मंटू दता, मुचीराम बाउरी, दिलीप महतो, गुहीराम सिंह, पतित पावन दता, नृत्यानंद दास, इंद्र नारायण महतो, अनिल महतो, हिमांशु महतो आदि उपस्थित थे.