प्लास्टिक की गोली से डीएसपी बीएन सिंह घायल

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहैदराबाद में आतंकी हमले से निपटने की ट्रेनिंग ले रहे डीएसपी बीएन सिंह प्लास्टिक की गोली लगने से घायल हो गये. उनके पैर में तीन गोलियां लगी हैं. हैदराबाद में एक सप्ताह की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया था जिसमें झारखंड से डीएसपी बीएन सिंह को राज्य सरकार ने भेजा था. पूरे देशभर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 12:08 AM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहैदराबाद में आतंकी हमले से निपटने की ट्रेनिंग ले रहे डीएसपी बीएन सिंह प्लास्टिक की गोली लगने से घायल हो गये. उनके पैर में तीन गोलियां लगी हैं. हैदराबाद में एक सप्ताह की ट्रेनिंग का आयोजन किया गया था जिसमें झारखंड से डीएसपी बीएन सिंह को राज्य सरकार ने भेजा था. पूरे देशभर से इसमें 34 पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गयी, जिसमें 6 आइपीएस, 18 डीएसपी तथा दो कमांडेड शामिल हैं. कार्यशाला में ट्रेनिंग लेने पहुंचे पुलिस अधिकारियों को अत्याधुनिक हथियार (एम/5) से गोली चलवायी गयी. आतंकवादी हमला 26/11 के बाद से यह प्रशिक्षण देने का सिलसिला शुरू किया गया है. क्या दिया गया प्रशिक्षणप्रशिक्षण में बताया गया कि किसी होटल, घर या मॉल में आतंकी घुस जाते हैं. लोगों को बंधक बना लेते हैं. वैसी स्थिति में पुलिस को कैसे निपटना है. पुलिस घर,मॉल या होटल को किस तरह से घेराबंदी कर पुलिस ऑपरेशन करेगी, इसकी ट्रेनिंग दी गयी. इसके अलावा यदि किसी स्कूल बस को आतंकी अगवा कर ले जाते हैं तो उनकी दिशा और टैकल करने की तकनीक को कैसे ऑपरेट करना है की जानकारी दी गयी. गे्रनाइट से कैसे हमला करना है के बारे में बताया गया.———इन जगहों से आये थे अधिकारी हिमाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, केरला, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश, उतराखंड, बाकुंड़ा, तेलंगाना से भी पुलिस अधिकारियों ने प्रशिक्षण लिया.

Next Article

Exit mobile version