profilePicture

डीसी, जुस्को महाप्रबंधक से मिले सांसद ( विधायक उमा 7

संवाददाता, जमशेदपुर बागबेड़ा और जुगसलाई में कचरा का उठाव और साफ- सफाई की मांग को लेकर मंगलवार को सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मेनका सरदार ने उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल और जुस्को महाप्रबंधक से मुलाकात की. सांसद विद्युत वरण ने बताया कि बागबेड़ा और जुगसलाई में साफ – सफाई ठीक से नहीं हो रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 12:08 AM

संवाददाता, जमशेदपुर बागबेड़ा और जुगसलाई में कचरा का उठाव और साफ- सफाई की मांग को लेकर मंगलवार को सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक मेनका सरदार ने उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल और जुस्को महाप्रबंधक से मुलाकात की. सांसद विद्युत वरण ने बताया कि बागबेड़ा और जुगसलाई में साफ – सफाई ठीक से नहीं हो रही है. कचरा का उठाव और निस्तारण की कोई योजना नहीं होने से बागबेड़ा के एक मात्र वायरलेस मैदान में कचरा फेंक दिया जा रहा है. बागबेड़ा कॉलोनी वायरलेस ग्राउंड डेवलपमेंट कमेटी की ओर से घर से कचरा का उठाव के लिए चार रिक्शा खरीदी गयी है. जो घरों से कचरा का उठाव कर एक स्थान पर फेंकेगा. जुस्को से कचरा का उठाव के लिए डस्टबीन मुहैया कराने और तीन से चार एकड़ जमीन की व्यवस्था कचरा फेंकने के लिए सुनिश्चित कराने को कहा गया है. सांसद ने बताया कि डीसी और जुस्को ने इस दिशा में पहल करने की बात कही है. प्रतिनिधिमंडल में अजय सिंह, सुनील सिंह, श्रवण मिश्रा, टोनी, अनिल मोदी आदि उपस्थित थे. बागबेड़ा कॉलोनी वायरलेस ग्राउंड डेवलमेंट कमेटी हर माह घरों से कचरा उठाव के लिए लोगों से 60 रुपये लेगी.

Next Article

Exit mobile version