profilePicture

लाफार्ज से टाटा स्टील में वापसी पर हुई गवाही

-रांची स्थित ट्रिब्यूनल में हुई वर्कमैन की गवाही-लाफार्ज प्रबंधन की गवाही अगले सप्ताहसंवाददाता,जमशेदपुर लाफार्ज से टाटा स्टील में वापसी को लेकर चले रही न्यायिक प्रक्रिया में मंगलवार को रांची स्थित श्रम विभाग के ट्रिब्यूनल में कामगार की गवाही हुई. लाफार्ज द्वारा इस प्लांट को बेचे जाने के मद्देनजर कर्मचारियों के बीच यह मामला और भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 12:08 AM

-रांची स्थित ट्रिब्यूनल में हुई वर्कमैन की गवाही-लाफार्ज प्रबंधन की गवाही अगले सप्ताहसंवाददाता,जमशेदपुर लाफार्ज से टाटा स्टील में वापसी को लेकर चले रही न्यायिक प्रक्रिया में मंगलवार को रांची स्थित श्रम विभाग के ट्रिब्यूनल में कामगार की गवाही हुई. लाफार्ज द्वारा इस प्लांट को बेचे जाने के मद्देनजर कर्मचारियों के बीच यह मामला और भी दिलचस्प हो गया है. क्योंकि टाटा स्टील सीमेंट डिवीजन में कार्यरत कर्मचारी लाफार्ज से वापसी के लिए हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट तक गये हैं. इस मामले मंे 102 कर्मचारियों का केस हाइकोर्ट के सिंगल बेंच, डबल बेंच से होता हुआ सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ट्रिब्यूनल में सुनवाई हो रही है. 74 कर्मचारियों के दूसरे ग्रुप का मामला लेबर कोर्ट में चल रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि उनलोगों का नियमत: लाफार्ज में ट्रांसफर ही नहीं किया गया था और लाफार्ज के अधिग्रहण के पश्चात भी कुछ कर्मचारियों को वापस टाटा स्टील में ले लिया गया जबकि शेष कर्मचारी अभी तक उस इंतजार में न्यायालय की शरण में हैं.

Next Article

Exit mobile version