गोलमुरी क्लब में वेज रिवीजन समझौता पर हस्ताक्षर
फोटो है गोलमुरी क्लब 1, 2वरीय संवाददादा, जमशेदपुर. गोलमुरी क्लब में वेज रिवीजन समझौता पर हस्ताक्षर किया गया. इसमें क्लब के अध्यक्ष और टिनप्लेट के एमडी तरुण डागा और यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने समझौता पर हस्ताक्षर किया. नया वेज रिवीजन समझौता एक अप्रैल 2013 से लागू किया गया है. इसके तहत न्यूनतम वेतनमान […]
फोटो है गोलमुरी क्लब 1, 2वरीय संवाददादा, जमशेदपुर. गोलमुरी क्लब में वेज रिवीजन समझौता पर हस्ताक्षर किया गया. इसमें क्लब के अध्यक्ष और टिनप्लेट के एमडी तरुण डागा और यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने समझौता पर हस्ताक्षर किया. नया वेज रिवीजन समझौता एक अप्रैल 2013 से लागू किया गया है. इसके तहत न्यूनतम वेतनमान 2165 रुपये था, जिसको बढ़ाकर 4 हजार रुपये कर दिया गया है जबकि अधिकतम वेतनमान 9300 रुपये था, जिसको बढ़ाकर 18700 रुपये कर दिया गया है. इंक्रीमेंट की राशि जो 80 रुपये थी, वह बढ़कर सौ रुपये जबकि 160 इंक्रीमेंट की राशि को बढ़ाकर 230 रुपये कर दी गयी है. वेरिएबल डीए दो रुपये प्रति प्वाइंट के हिसाब से दिया जायेगा. न्यूनतम लाभ कर्मचारियों को 2904 रुपये रही जबकि अधिकतम 3014 रुपये मिला वही, औसत बढ़ोतरी 2948 रुपये हुआ है. सारे कर्मचारियों को इएसआइ की सुविधा देने को कहा गया है. वहीं, एजुकेशन एलाउंस को 200 रुपये से बढ़ाकर 450 रुपये कर दिया गया है.
