सीतारामडेरा की बेटी की खगड़िया में हत्या
जमशेदपुर: सीतारामडेरा के भुइयांडीह निवासी सोनी कुमारी उर्फ रूबी की दहेज के लिए हत्या करने की शिकायत थाने में की गयी है. सोनी का विवाह 28 नवंबर 2013 को खगड़िया (बिहार) के भगत टोला निवासी श्रीराम मालाकार के साथ हुआ था. श्रीराम मालाकार बिहार पुलिस में सिपाही है. सोनी की मां सुनीता देवी ने खगड़िया […]
जमशेदपुर: सीतारामडेरा के भुइयांडीह निवासी सोनी कुमारी उर्फ रूबी की दहेज के लिए हत्या करने की शिकायत थाने में की गयी है. सोनी का विवाह 28 नवंबर 2013 को खगड़िया (बिहार) के भगत टोला निवासी श्रीराम मालाकार के साथ हुआ था. श्रीराम मालाकार बिहार पुलिस में सिपाही है.
सोनी की मां सुनीता देवी ने खगड़िया थाना में दामाद समेत बेटी के ससुराल वालों पर दहेज के लिए पीट-पीटकर हत्या का मामला दर्ज कराया है.
दर्ज मामले के अनुसार शादी के दौरान पांच लाख नकद, सोने के गहने और घर का सामान दिया गया था. कुछ दिन बाद एलक्ष्डी टीवी और बाइक की मांग की गयी. नहीं देने पर पति श्रीराम मालाकार, सास मीना देवी, ससुर बालमुकुंद मालाकार व ननद उसे प्रताड़ित करता था. सोनी के साथ लगातार मारपीट भी की जाती थी. सोनी ने अपने मायके वालों को इसकी जानकारी दी थी. चार जुलाई 2015 की शाम 6.30 बजे सोनी की मां सुनीता देवी को मोबाइल नंबर 8406005545 से फोन आया कि उनकी बेटी सोनी की मौत हो गयी है.