Advertisement
बहरागोड़ा, गीतीलता चेकपोस्ट निर्माण में पेंच
जमशेदपुर: बहरागोड़ा और चाईबासा के गीतीलता में बनने वाले आधुनिक व हाइटेक चेकपोस्ट निर्माण में पेंच आ गया है. सेल्स टैक्स विभाग के चेक पोस्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का मसला फंस गया है. जमीन अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों ने कई तरह की आपत्ति जतायी है. इस कारण काम पेंडिंग हो गया है. काफी प्रयास […]
जमशेदपुर: बहरागोड़ा और चाईबासा के गीतीलता में बनने वाले आधुनिक व हाइटेक चेकपोस्ट निर्माण में पेंच आ गया है. सेल्स टैक्स विभाग के चेक पोस्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का मसला फंस गया है. जमीन अधिग्रहण को लेकर ग्रामीणों ने कई तरह की आपत्ति जतायी है. इस कारण काम पेंडिंग हो गया है. काफी प्रयास के बावजूद सेल्स टैक्स विभाग बहरागोड़ा या गीतीलता में चेक पोस्ट का निर्माण में ज्यादा प्रगति नहीं कर पाया है.
राजनीतिक दबाव व नौकरी की डिमांड बनी बहरागोड़ा में परेशानी : बहरागोड़ा स्थित चेक पोस्ट निर्माण में जमीन अधिग्रहण सबसे बड़ी परेशानी है. यहां करीब 18 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया जाना है. रोजाना सात लाख रुपये का राजस्व देने वाले इस चेक पोस्ट को फिलहाल टेंट में चलाने की मजबूरी है. यहां राजनीतिक तौर पर काफी दिक्कतें पैदा की जा रही है, जबकि वहां के ग्रामीण नौकरी की डिमांड कर रहे हैं. यह संभव नहीं है.
गीतीलता में अयस्क माफियाओं का दबाव
चाईबासा के गीतीलता में आयरन ओर माफियाओं का दबाव है. गीतीलता में चेकपोस्ट के लिए तय स्पॉट हर रास्ते को जोड़ने वाला है. कुछ लोग उसे हटाकर एक तरफ करना चाहते हैं. यही वजह है कि राज्य की सेल्स टैक्स सचिव निधि खरे ने इसका दौरा किया था. उन्होंने स्पॉट को सही करार दिया है. इसके बाद कुछ लोग जमीन अधिग्रहण का पेंच फंसा रहे हैं.
चांडिल में अगले चरण में बनेगा चेक पोस्ट
सेल्स टैक्स विभाग का तीसरा चेक पोस्ट चांडिल के पास बनने जा रहा है. चांडिल के कांड्रा होकर आने वाले रास्ते पर इसका निर्माण होना है. यह नये वित्तीय वर्ष में प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जायेगा.
आधा किमी पहले ही गाड़ी का नंबर कैमरे में कैद हो जायेगा
नये चेक पोस्ट को पूरी तरह अत्याधुनिक बनाया जायेगा. आधा किलोमीटर पहले ही गाड़ियों का नंबर कैमरे में कैद हो जायेगा. इसके बाद ऑनलाइन चेकिंग हो जायेगी कि उसका रिटर्न या चालान जमा है या नहीं. वहीं परमिट है या नहीं. अगर परमिट नहीं होगा, तो उसे तत्काल रोका जायेगा. चेकपोस्ट वातानुकूलित बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement