न्यूज डायरी : कुमार आनंद

1.नयी सुविधा : ट्रेन में अब मिलेगा डोमीनोज का बरगर और पिज्जा 2.नासिक कुंभ : चक्रधरपुर होकर कामाख्या पुणे मेला स्पेशल ट्रेन 27 जुलाई से, दस ट्रीप चलेगी ट्रेन.3.स्टेशन पार्किंग में बहरागोड़ा के डॉक्टर के साथ धक्का-मुक्की, टाटा रेल थाना में शिकायत.4. आरपीएफ के बड़े अधिकारी के शहर आने पर स्टेशन गेट के बाहर दर्जनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 6:09 PM

1.नयी सुविधा : ट्रेन में अब मिलेगा डोमीनोज का बरगर और पिज्जा 2.नासिक कुंभ : चक्रधरपुर होकर कामाख्या पुणे मेला स्पेशल ट्रेन 27 जुलाई से, दस ट्रीप चलेगी ट्रेन.3.स्टेशन पार्किंग में बहरागोड़ा के डॉक्टर के साथ धक्का-मुक्की, टाटा रेल थाना में शिकायत.4. आरपीएफ के बड़े अधिकारी के शहर आने पर स्टेशन गेट के बाहर दर्जनों दुकानों को हटवाया गया, देर शाम फिर दुकानें सजीं.5.बागबेड़ा : अनुग्रह नारायण संस्थान के सचिव समेत कैरेज कॉलोनी में 35 लोगों के विरुद्ध रेल जमीन का अतिक्रमण का मामला दर्ज.6.राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम : आठ हजार से ज्यादा आवेदन फॉर्म जमा नहीं हो पाया,आवेदन जमा की मियाद पूरी, प्रशासन ने अस्थायी व्यवस्था की, एक से दो दिन में फॉर्म कार्यालय में आकर जमा करने की छूट दी. 7.छूटे हुए लाभुकों का भरे हुए आवेदन का आज से सत्यापन का काम शुरू होगा, 25 जुलाई तक चलेगा.8.पोटका के आधा दर्जन गांवों में एक माह से ट्रांसफॉर्मर खराब, त्राहिमाम, पोटका परिषद सदस्य ने विद्युत जीएम से शिकायत की.9.अन्य.

Next Article

Exit mobile version