विधायक ने मरम्मत करायी चांडिल बाइपास सड़क
फोटो 15 चांडिल 1- सडक मरम्मत करवाते विधायक व सीओ़चांडिल. चांडिल बाजार स्थित रेलवे फाटक से दो नंबर फाटक तक जर्जर हो चुकी बाइपास सड़क की ईचागढ के विधायक साधुचरण महतो की अगुवाई में मरम्मत करायी गयी़ बारिश के मौसम में आवागमन में लोगों को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए विधायक ने […]
फोटो 15 चांडिल 1- सडक मरम्मत करवाते विधायक व सीओ़चांडिल. चांडिल बाजार स्थित रेलवे फाटक से दो नंबर फाटक तक जर्जर हो चुकी बाइपास सड़क की ईचागढ के विधायक साधुचरण महतो की अगुवाई में मरम्मत करायी गयी़ बारिश के मौसम में आवागमन में लोगों को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए विधायक ने उक्त सडक की मरम्मत के काम को प्राथमिकता देते हुए कराया. सड़क पर बने बड़े-बड़े गढ्डों को स्लैग से भरकर समतल किया गया़ इस अवसर पर चांडिल के अंचल अधिकारी अनंत कुमार, दिवाकर सिंह, नितेश तिवारी, राजू दत्ता के अलावा अनेक लोग शामिल थे़ सड़क मरम्मत करने के कार्य का शुभारंभ कराने के पूर्व विधायक साधु चरण महतो चांडिल डैम रोड स्थित शिवम ज्वेलर्स पहुंचे़ शिवम ज्वेलर्स के अलावा वे चांडिल बाजार के कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में गये और सुरक्षा से संबंधित बात की. मौके पर उन्होंने सरायकेला-खरसवां जिले के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा से मोबाइल पर बात की और चांडिल बाजार में दुकानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की़ एसपी श्री महथा ने चांडिल चौक बाजार में रात के वक्त एक सेक्शन पुलिस के जवान देने का आश्वासन दिया़ इसके साथ रात में पुलिस गश्त तेज करने और जांच अभियान चलाने का भी आश्वासन दिया़