बड़बिल : हत्याकांड के स्थल पर खंगाले गये सबूत
लोहंडा हत्या कांड : जांच के लिय भुवनेश्वर तथा क्योंझर से पहुंची साइंटिफिक टीम 60 दिनों बाद करेगी हत्या से जुड़े पहलुओं का करेगी खुलासा प्रतेक 15 दिनों में होगी जांच की स्थिति की समीक्षा क्योंझर से 2 तथा भुवनेश्वर से 3 सदस्यीय टीम जे लिये नमूने प्रतिनिधि, बड़बिल जोडा थाना क्षेत्र के लोहंडा स्थित […]
लोहंडा हत्या कांड : जांच के लिय भुवनेश्वर तथा क्योंझर से पहुंची साइंटिफिक टीम 60 दिनों बाद करेगी हत्या से जुड़े पहलुओं का करेगी खुलासा प्रतेक 15 दिनों में होगी जांच की स्थिति की समीक्षा क्योंझर से 2 तथा भुवनेश्वर से 3 सदस्यीय टीम जे लिये नमूने प्रतिनिधि, बड़बिल जोडा थाना क्षेत्र के लोहंडा स्थित मुंडा साईं में रविवार की मध्यरात्रि एक ही परिवार के छह लोगों की हत्या के मामले में बुधवार को दूसरी बार साइंटिफिक टीम ने जांच की. क्योंझर से दो तथा भुवनेश्वर से तीन सदस्य जांच के लिए मुंडा साई आये थे. साइंटिफिक टीम के सदस्यों ने दूसरे बार पूरे घटना स्थल को खंगाला और सबूतों को एकत्र किया. मिट्टी पर लगे खून के साथ फिंगर प्रिंट की भी गहनता से जांच की गयी. भुवनेश्वर से आयी साइंटिफिक टीम के प्रमुख विभूति भूषण रथ ने बताया की हत्या से जुड़ी सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जिसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. आने वाले 15 दिनों में जांच के बिंदुओं पर बैठक कर समीक्षा की जायेगी और 60 दिनों के भीतर टीम जांच रिपोर्ट सौंप देगी. फोटो :- 15 बडिबल -1,2 जाँच करती साइंटिफिक टीम