11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.26 बिल नहीं देने पर अस्पताल से निकाला

फोटोजिंदगी की जंग लड़ रहा करंट से झुलसा देवेन 15 केबीआर 2 – मरीज देवेन.15 केबीआर 3 – पिता जर्मन मुंडा.संवाददाता, किरीबुरूहाइ वोल्टेज विद्युत तार से हाइवा ट्रक का डाला सटने की वजह से गंभीर रूप से जला देवेन मुंडा, पिता जर्मन मुंडा, होरोमोटो (बोलानी) पैसे के अभाव में पर्याप्त इलाज नहीं करा पा रहे […]

फोटोजिंदगी की जंग लड़ रहा करंट से झुलसा देवेन 15 केबीआर 2 – मरीज देवेन.15 केबीआर 3 – पिता जर्मन मुंडा.संवाददाता, किरीबुरूहाइ वोल्टेज विद्युत तार से हाइवा ट्रक का डाला सटने की वजह से गंभीर रूप से जला देवेन मुंडा, पिता जर्मन मुंडा, होरोमोटो (बोलानी) पैसे के अभाव में पर्याप्त इलाज नहीं करा पा रहे है. ऐसे में वे सेल के किरीबुरू जेनरल अस्पताल में जीवन व मौत के बीच झूल रहा है. देवेन के पिता जर्मन ने बताया कि देवेन हाइवा में खलासी था एवं वाहन मरम्मत कर रहा था. तभी चालक ने डाला उठा दिया जो 440 वोल्ट तार से सट गया. जिससे आये करंट से वह जल गया. वाहन मालिक परवेज (बड़बिल) ने 5 जून को उसे जमशेदपुर स्थित टीएमएच के बर्न वार्ड में 10 हजार रुपये जमा कर भरती कराया. लेकिन उसने आगे के इलाज के पैसे नहीं दिये. जिससे 11 जुलाई को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. पीडि़त के पिता जर्मुन के अनुसार उस समय बताया गया कि बिल 1.26 लाख रुपये हो गया है. इस बीच वाहन मालिक भी इलाज से पीछे हट गया. सेल अस्पताल में भर्ती देवेन के पिता जर्मान ने बताया कि उनके पास दवा खरीदने या अन्यत्र इलाज कराने के पैसे नहीं हैं, समय में नहीं आ रहा कि करूं तो क्या करूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें