युवा वर्ग में पढ़ाई के साथ हुनर भी जरूरी : रोहित

प्रतिनिधि, राजनगरविश्व सेवा परिषद की ओर से डुमारडीहा पंचायत अंतर्गत यूथ विकास कोचिंग सेंटर राधानगर में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विसेप कोल्हान प्रमंडल संयोजक रोहित महतो ने कहा कि पत्र लिख कर डिग्री हासिल करने से भी बड़ा हुनर क्षमता होता है. युवा वर्ग डिग्री हासिल करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 7:07 PM

प्रतिनिधि, राजनगरविश्व सेवा परिषद की ओर से डुमारडीहा पंचायत अंतर्गत यूथ विकास कोचिंग सेंटर राधानगर में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विसेप कोल्हान प्रमंडल संयोजक रोहित महतो ने कहा कि पत्र लिख कर डिग्री हासिल करने से भी बड़ा हुनर क्षमता होता है. युवा वर्ग डिग्री हासिल करने के बाद भी बेरोजगार रही रहा है, क्योंकि उनके पास काम करने की क्षमता में कमी देखी जा रही है. इसलिए आज विश्व भर के युवक-युवतियों के साथ-साथ सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों से जुडे़ युवाओं में आत्म ज्ञान, तकनीकी ज्ञान का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाने की जरूरत है. इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुरेंद्र नाथ महतो, कोचिंग सेंटर के संचालक राम प्रसाद महतो, संजय, आकाश महतो, शंभु पूर्ति, दिवनाथ पूर्ति, संजय मार्डी, सविता कुदादा, लक्ष्मी दिनेश, मिथुन, राजकुमार महतो, प्रकाश हांसदा, तपन, विक्की, जय, पंकज राम महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version