जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों के क्वार्टर का एक्सटेंशन टूटेगा. छह फीट से अधिक जितना भी बढ़ाया हुआ एरिया है, उस पर बुल्डोजर चल सकता है या फिर कर्मचारियों को खुद तोड़ने की नयी नोटिस दी जा सकती है.
इसको लेकर लैंड, एस्टेट विभाग के साथ जुस्को की ओर से भी तैयारी कर ली गयी है. कर्मचारियों के क्वार्टर के एक्सटेंशन को रेगुलराइज करने के नाम पर कंपनी की ओर से आंकड़ा जुटा लिया जा रहा है कि कैसे और कितने लोगों ने अतिक्रमण किया है. इसके बाद इसको लेकर आवश्यक प्रक्रिया शुरू की जायेगी. हालांकि मैनेजमेंट की ओर से आधिकारिक तौर पर तोड़ने की बात नहीं की गयी है, लेकिन यह स्पष्ट किया गया है कि नियमावली से हटकर कहीं से क्वार्टरों को मंजूरी नहीं दी जा सकती है. इसको लेकर कंपनी प्रबंधन की ओर से फॉर्म भरवाये जा रहे हैं. कर्मचारियों की ओर से उनकी आवाज उठाने वाली यूनियन इस मामले में चुप्पी साधे हुए है.
टुनु ने मैनेजमेंट से की बात
क्वार्टर एक्सटेंशन को लेकर जारी किये गये नोटिस के बाद सोमवार को इतने ज्यादा कर्मचारी जुस्को में आ गये कि वहां मारामारी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. दरअसल, सारे लोग लंच ब्रेक के बीच में निकलकर जुस्को के इपीसी सेंटर में आ गये. वहां कर्मचारियों के साथ कई कमेटी मेंबर भी थे. इन लोगों ने उस वक्त यूनियन में मौजूद डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु को फोन किया और परेशानी से अवगत कराया. टुन्नु ने तत्काल मामले में हस्तक्षेप कर आवेदन और नक्शा को ऑनलाइन करने के लिए चीफ एडमिनिस्ट्रेशन से बातचीत की. हालांकि, हालात जस के तस बना रहा. चीफ एडमिनिस्ट्रेशन से परेशानियों से श्री चौधरी ने अवगत कराया. अब तक क्या फैसला लिया गया है इसकी आधिकारिक जानकारी मैनेजमेंट ने नहीं दी है.