अखिल भारतीय झारखंड पार्टी का महाधिवेशन 17 को रांची में

बिष्टुपुर में पार्टी केंद्रीय समिति की बैठकजमशेदपुर. बिष्टुपुर में बुधवार को अखिल भारतीय झारखंड पार्टी केंद्रीय समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीआर माझी ने की. बैठक में 17 जुलाई को रांची झारखंड विधानसभा सभागार में होने वाले प्रथम चतुर्थ वर्षीय प्रतिनिधि सभा सह महाधिवेशन को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष सीआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 8:07 PM

बिष्टुपुर में पार्टी केंद्रीय समिति की बैठकजमशेदपुर. बिष्टुपुर में बुधवार को अखिल भारतीय झारखंड पार्टी केंद्रीय समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीआर माझी ने की. बैठक में 17 जुलाई को रांची झारखंड विधानसभा सभागार में होने वाले प्रथम चतुर्थ वर्षीय प्रतिनिधि सभा सह महाधिवेशन को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष सीआर माझी ने बताया महाधिवेशन में झारखंड, बंगाल, ओडि़शा और छत्तीसगढ़ से पार्टी के नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसमें झारखंड की वर्तमान स्थिति, भूमि अधिग्रहण बिल, पांचवीं अनुसूची, सीएनटी, एसपीटी समेत सांगठनिक कई बिंदुओं पर मंथन किया जायेगा. वहीं, महाधिवेशन के दौरान केंद्रीय समिति का चुनाव कर नये अध्यक्ष को पार्टी की बागडोर सौंपी जायेगी. बैठक में महासचिव गणेश टुडू, फागू बास्के, गुरुचरण दास, इलियास होरो, अंकुरा लेयांगी, मदन महतो, सुबीर सोरेन, शिशिर गोप, ओमप्रकाश गुप्ता, सुमी मार्डी, धानी मार्डी व अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version