ढाई करोड़ का सोना लूटा
आदित्यपुर: मुथूट फाइनेंस, आदित्यपुर के दो गार्ड समेत पांच लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर शाखा प्रबंधक सहित सभी कर्मचारियों को बंधक बना कर ढाई करोड़ का सोना तथा 70 हजार रुपये नगद लूट लिये. लूट के बाद कार्यालय बाहर से बंद कर सभी लुटेरे फरार हो गये. शेर-ए-पंजाब चौक, राय मार्केट के फस्र्ट फ्लोर […]
आदित्यपुर: मुथूट फाइनेंस, आदित्यपुर के दो गार्ड समेत पांच लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर शाखा प्रबंधक सहित सभी कर्मचारियों को बंधक बना कर ढाई करोड़ का सोना तथा 70 हजार रुपये नगद लूट लिये.
लूट के बाद कार्यालय बाहर से बंद कर सभी लुटेरे फरार हो गये. शेर-ए-पंजाब चौक, राय मार्केट के फस्र्ट फ्लोर पर स्थित मुथूट फाइनेंस की शाखा में यह घटना सोमवार शाम साढ़े छह बजे की है. घटना में अपराधियों ने बैंक मैनेजर को मारकर उनका हाथ तोड़ दिया. कई अन्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गयी है. फाइनेंस के कर्मचारी से मोबाइल पर सूचना पाकर सात बजे पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार्यालय का दरवाजा खोल कर सभी कर्मचारियों को मुक्त कराया. इस घटना में शामिल टारगेट सिक्यूरिटी के एक गार्ड का नाम श्रीनिवास शर्मा जबकि दूसरे का मिश्र बताया जा रहा है.
दुर्गापूजा में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सोमवार को लगभग पूरा जिला प्रशासन आदित्यपुर में ही था. सूचना मिलते ही एसपी इंद्रजीत माहथा व एएसपी दीपक सिन्हा घटनास्थल पहुंचे. इनके अलावा एसडीपीओ संतोष पाठक व आदित्यपुर थाना प्रभारी केएन मिश्र भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गये थे.
फुटेज खंगाल रही पुलिस
जांच के दौरान कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि लुटेरों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों ने जिस समय प्रवेश किया उस समय कैमरा काम कर रहा था. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है. जिससे कुछ सुराग भी मिले हैं, जिसे पुलिस फिलहाल साझा नहीं कर रही है.
दोनों गार्ड टारगेट सिक्यूरिटी के
मुत्थुट फाइनेंस की इस शाखा में टारगेट सिक्यूरिटी के दो गार्ड कार्यरत थे. इनमें एक हथियारबंद जबकि दूसरा सामान्य गार्ड था. एक गार्ड दो-चार दिन पूर्व ही डय़ूटी पर लगा था. कंपनी के असिस्टेंट एकाउंटेंट अभिषेक शर्मा ने पुलिस को बताया कि रोजाना शाम को काम समाप्त करते समय दोनों गार्ड को दरवाजा से बाहर कर उनसे दरवाजे की चाबी ली जाती थी. एक गार्ड करीब साढ़े पांच बजे से ही बाहर था. घटना के समय एक गार्ड सिक्यूरिटी गार्ड के ड्रेस में था, जबकि दूसरा आर्मी स्टाइल का पैंट पहने हुआ था.
जल्द रिकवरी : एसपी
इंद्रजीत माहथा ने घटना के बाद आश्वस्त किया कि हर हाल में सोना रिकवर कर लिया जायेगा. साथ ही लुटेरों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. घटना को एसपी ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस की अलग-अलग टीम बना कर जांच में लगायी है. उन्होंने तत्काल रिजल्ट देने को कहा है.