‘बलमा मनले ना कहनवा’ की शूटिंग- फोटो डीएस 4
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरशहर के विभिन्न लोकेशंनस में इन दिनों भोजपुरी एलबम ‘बलमा मनले ना कहनवा’ की शूटिंग चल रही है. बुधवार को परसुडीह क्षेत्र के श्याम टॉकीज के समीप इसकी शूटिंग की गयी. यह एलबम राज प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. इसे राजू मित्रा व सेलू महतो निर्देशित कर रहे हैं. निर्देशक राजू मित्रा […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरशहर के विभिन्न लोकेशंनस में इन दिनों भोजपुरी एलबम ‘बलमा मनले ना कहनवा’ की शूटिंग चल रही है. बुधवार को परसुडीह क्षेत्र के श्याम टॉकीज के समीप इसकी शूटिंग की गयी. यह एलबम राज प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. इसे राजू मित्रा व सेलू महतो निर्देशित कर रहे हैं. निर्देशक राजू मित्रा ने बताया कि यह एलबम भोजपुरी भाषा में बिलकुल अलग हट कर बन रही है. इसे परिवार के सदस्य एक साथ बैठ देख सकेंगे. इसमें नये-पुराने कलाकारों को अभिनय करने का मौका दिया गया है. कन्हैया लाल, हेमा साहू, विनय पासवान, ममता कुमारी, निलेश राय आदि अभिनय कर रहे हैं. अगस्त तक शूटिंग, एडिटिंग व मिक्सिंग का काम पूरा लिया जायेगा. संभवत: सितंबर तक लांच करने की उम्मीद की जा रही है. कैमरा मैन सोलेमन दास हैं.