61 रोजगार सेवकों की नियुक्ति पर निर्णय आज

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला चयन समिति की बैठक होगी. बैठक में मनरेगा के रिक्त पदों पर नियुक्ति पर विचार किया जायेगा. साथ ही कार्यरत पदों के संविदा नवीकरण पर भी विचार होगा. जिले में 170 रोजगार सेवक कार्यरत हैं और 61 पद रिक्त हैं. इसी तरह छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 9:07 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला चयन समिति की बैठक होगी. बैठक में मनरेगा के रिक्त पदों पर नियुक्ति पर विचार किया जायेगा. साथ ही कार्यरत पदों के संविदा नवीकरण पर भी विचार होगा. जिले में 170 रोजगार सेवक कार्यरत हैं और 61 पद रिक्त हैं. इसी तरह छह कंप्यूटर सहायक कार्यरत हैं और पांच पद रिक्त हैं. 11 लेखा सहायक में से सात कार्यरत हैं और चार पद रिक्त हैं. छह सहायक अभियंता कार्यरत हैं और पांच पद रिक्त है. इन रिक्त पदों पर नियुक्ति पर गुरुवार को होने वाली बैठक में विचार किया जायेगा. साथ ही 170 रोजगार सेवक, 6 सहायक अभियंता, 6 कनीय अभियंता, 8 प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) और 6 कंप्यूटर सहायक की सेवा नवीकरण पर विचार होगा.————ग्रामीण पथ योजना के प्रस्ताव पर 23 को मिलेगी मंजूरीउपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में 23 जुलाई को अतिरिक्त केंद्रीय सहायता (एसीए) की समीक्षा बैठक होगी. बैठक में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, डीएफओ, उप वन संरक्षक गज परियोजना शामिल होंगे. बैठक में एसीए की योजना की स्थिति की समीक्षा की जायेगी तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ के लिए एसीए के तहत प्रखंडों से आये प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version