जल स्तर बनाये रखने के लिए बनेंगे सोक पीट
उपायुक्त ने दिया निर्देश, जमशेदपुर प्रखंड के शहरी क्षेत्र की पंचायतों में 20 स्थानों पर बनेंगे सोक पीटवरीय संवाददाता, जमशेदपुरभू-गर्भीय जल स्तर बनाये रखने के लिए मनरेगा से चापाकल के आसपास सोक पीट (सोख्ता गड्ढा) बनेंगे. यह निर्देश उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने दिया है. 12 हजार सात सौ की लागत से एक सोकपीट बनेगा. […]
उपायुक्त ने दिया निर्देश, जमशेदपुर प्रखंड के शहरी क्षेत्र की पंचायतों में 20 स्थानों पर बनेंगे सोक पीटवरीय संवाददाता, जमशेदपुरभू-गर्भीय जल स्तर बनाये रखने के लिए मनरेगा से चापाकल के आसपास सोक पीट (सोख्ता गड्ढा) बनेंगे. यह निर्देश उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने दिया है. 12 हजार सात सौ की लागत से एक सोकपीट बनेगा. जमशेदपुर प्रखंड से शहर से सटी पंचायतों में 20 स्थानों पर सोक पीट बनाने का प्रस्ताव जिला मुख्यालय को दिया गया है. जिला स्तर से स्वीकृति मिलने के बाद सोकपीट बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. यह होगा फायदाशहर से सटे पंचायत क्षेत्रों में जल स्तर लगातार नीचे गिरने की बात सामने आ रही है. साथ ही पंचायतों में मनरेगा के मजदूर तो निबंधित हैं, लेकिन कच्चा काम होने के कारण उन्हें काम नहीं मिल रहा था. चापाकल के आसपास सोकपीट बनाने से पानी का बहाव नहीं होगा और सोक पीट में पानी जमा होगा, जिससे जल स्तर कायम रहेगा. साथ ही शहर से सटे 20 स्थानों पर 12 हजार सात सौ की लागत से एक सोकपीट बनने से निबंधित मनरेगा मजदूरों को भी रोजगार मिलेगा.